RAJASTHAN

राजस्थान के कई शहरों में पारा पांच डिग्री तक पहुंचा, सीकर–टोंक में कोल्ड वेव का अलर्ट

फाइल

जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर भारत से चली आ रहीं बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में ठंड की दस्तक तेज कर दी है। शुक्रवार सुबह राज्य ने पहली बार इस सीजन में ऐसा ठंडा अहसास किया, जब कई शहरों में पारा घटकर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सीकर, अलवर और फतेहपुर सहित दस से अधिक स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा। बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर लगभग सभी शहरों में रात का पारा 15 डिग्री से नीचे चला गया, जिससे लोगों ने सर्द रातों की ठिठुरन को महसूस किया।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा। ठंडी उत्तरी हवाओं के प्रभाव से दिन और रात दोनों समय सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है। इसी के चलते सीकर और टोंक जिले के लिए 15 और 16 नवंबर को शीतलहर (कोल्ड-वेव) का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह और शाम के समय इन इलाकों में ठंडी हवा अधिक तीव्र होंगी।

पिछले 24 घंटों में फतेहपुर में पांच डिग्री और नागौर में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया, जो इस मौसम का न्यूनतम स्तर रहा। इन इलाकों में सुबह और शाम कंपकंपी छुड़ा देने वाली हवा से लोगों को खासी ठंड का अहसास हुआ। इसी तरह सीकर, दौसा, सिरोही, करौली, झुंझुनूं, चूरू और अलवर समेत अन्य जिलों में भी तापमान छह से 10 डिग्री के बीच रहा।

अजमेर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर जैसे बड़े शहरों में भी तापमान में गिरावट मापी गई, जहां पारा 10 से 13 डिग्री के बीच रहा। बाड़मेर का तापमान हालांकि अपेक्षाकृत अधिक रहा और यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से ऊपर रहा।

दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।

पश्चिमी राजस्थान के कुछ शहरों को छोड़कर अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। बाड़मेर में सबसे अधिक 33.4 डिग्री मापा गया, जबकि जयपुर, उदयपुर, सीकर, अलवर, करौली और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में दिन का तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित