Gujarat

सूरत में दिन में भी ठंड के झोंके शुरू, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना

ठंडी का नजारा

सूरत, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण गुजरात में सर्दी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सूरत में पिछले कुछ दिनों से सुबह और रात के समय ठंड लगातार बढ़ रही है। अब तो दिन में भी ठंडी हवाओं का अहसास होने लगा है।

मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो आधा डिग्री बढ़ा है। वहीं न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 18.6 डिग्री तक पहुंच गया है। हवा में 33 प्रतिशत नमी और उत्तर–पूर्व दिशा से 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा ने ठंडक को और बढ़ा दिया।

न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते लोग सुबह के समय गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट और मफलर पहनकर निकलते दिखाई दे रहे हैं। मौसम में यह बदलाव संकेत देता है कि सर्दी अब धीरे-धीरे पूरी तरह अपना असर जमाने लगी है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दक्षिण गुजरात में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है।

—————–

(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे