Madhya Pradesh

किसान के बाड़े में निकले कोबरा सांपके 40 बच्चों का सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

किसान के बाड़Þे में निकले कोबरा सांपके 40 बच्चों का सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

मंदसौर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंदसौर जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव साबाखेड़ा से एक वीडियो सामने आया है जिसमें बड़ी तादाद में कोबरा सांप नजर आ रहे थे। मामला शुक्रवार रात गोपाल दायमा के कुएं के पास स्थित बाड़े का है। जैसे ही गोपाल ने खोखली जमीन से निकलते सांपों को देखा, उन्होंने तत्काल स्थानीय सांप रेस्क्यू एक्सपर्ट दुर्गेश पाटीदार पिता घिसालाल पाटीदार को सूचना दी।

दुर्गेश मौके पर पहुंचे और कोबरा के लगभग 40 बच्चों को सावधानीपूर्वक पकड़ कर डब्बे में डाला, इसके बाद सभी सांपों को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों के मुताबिक, यह कोबरा सांपों का प्रजनन काल है और ऐसी घटनाएं बरसात के मौसम में आम होती हैं, इसलिए ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है। फॉरेस्ट अधिकारी संजय रायखेरे ने बताया कि फिलहाल उन्हें बाड़े से निकले कोबरा के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन बरसात के मौसम में फीमेल कोबरा 20 से 40 अंडे देती हैं, जैसे ही बच्चे अंडे से बाहर निकलते हैं फीमेल उन्हें छोड़कर चली जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top