
पश्चिमी सिंहभूम, 01अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में नक्सल अभियान के दौरान सांप काटने से 209 कोबरा बटालियन के एक जवान की मौत हो गई है । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात करीब एक बजे छोटानागरा थाना क्षेत्र के नूरधा जंगली क्षेत्र में अभियान के दौरान 209 कोबरा बटालियन के कांस्टेबल संदीप कुमार को जहरीला सांप ने काट लिया। इसके बाद जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी पुष्टि आईजी अभियान माइकल राज एस ने बुधवार को की है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में आकाशीय बिजली, सांप, बिच्छु और मच्छर भी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पूर्व में सांप के काटने और मलेरिया की वजह से कई जवान अपनी जान गवां चुके हैं। इसी वर्ष पांच मई को सारंडा में ही वज्रपात की वजह से सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड इन कमान प्रबो सिंह बलिदान हो गए थे, जबकि अन्य तीन जवान घायल हुए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
