
नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के मुख्यालय बिलासपुर में महिला संचालित वसंत विहार डिस्पेंसरी का औपचारिक शुरुआत हुई है। एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहान ने सोमवार को इसका औपचारिक उद्घाटन किया।
कोल इंडिया की यह पहली डिस्पेंसरी है, जो पूर्णतः महिलाओं के द्वारा संचालित है। एसईसीएल की ये पहल कोयला क्षेत्र में महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस डिस्पेंसरी का संचालन 14 सदस्यीय महिला टीम करेगी, जिसमें डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और सहायक कर्मचारी शामिल हैं। इस डिस्पेंसरी में ओपीडी सेवा, आकस्मिक और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, ड्रेसिंग एवं इंजेक्शन कक्ष, ईसीजी सुविधा, पैथोलॉजी परीक्षणों के लिए रक्त संग्रह केंद्र और ओपीडी फार्मेसी जैसी सुविधाएं हैं।
इसके उद्घाटन के अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन एवं परियोजना/योजना) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन तथा एसईसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
