BUSINESS

कोल इंडिया कर्मचारियों को मिली नई वर्दी, कॉर्पोरेट वेतन

कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए नई वर्दी का शुभारंभ करते कोयला और खान मंत्री
कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए नई वर्दी का शुभारंभ करते कोयला और खान मंत्री

नई दिल्‍ली/हैदराबाद, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए नई वर्दी शुरू की। उन्होंने कॉर्पोरेट वेतन पैकेज और अनुग्रह लाभों में बढ़ोतरी से जुड़ी पहल की भी शुरुआत की । इनका मकसद कोयला कामगारों का सम्मान बढ़ाना, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनके जीवन में सुविधा लाना है।

रेड्डी ने इस संबंध में कोल इंडिया कर्मचारियों को पत्र लिखा है। इसके अनुसार कोल इंडिया अब अपनी वी केयर पहल के तहत खदान दुर्घटना में होने वाली दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में 15 लाख की जगह 25 लाख रुपये का मुआवजा देगा। इसका लाभ नियमित और ठेका श्रमिकों दोनों को मिलेगा और पारदर्शिता के लिए मृतकों के परिवारों को सीधे भुगतान किया जाएगा। वहीं नियमित कर्मचारियों को अब एक करोड़ रुपये और संविदा कर्मचारियों को 40 लाख रुपये की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज भी मिलेगी। योजना में 2.15 लाख नियमित कर्मचारी और 44,000 संविदा कर्मचारी पहले ही शामिल किये जा चुके हैं।

कोयला मंत्रालय के अनुसार दस प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन के माध्यम से इन पहलों को कार्यान्वित किया गया है। कर्मचारियों को कोई प्रीमियम देने की आवश्यकता नहीं है। लाभ सीधे भागीदार बैंकों के माध्यम से प्रदान किए जायेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top