कानपुर, 29 जून ( हि.स.)। जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले कोचिंग संचालक ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया गया। उसमें लिखा था कि क्षमा करना अम्मा का ख्याल रखना, सब लोग रोना नहीं, हंसते हुए मुझे विदा करना। पुलिस ने पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
अहिरवां गांव निवासी अजय साहू (45) कोचिंग संचालक थे। उन्होंने बीते एक साल से कोचिंग बंद कर रखी थी। वह चार भाइयों में सबसे छोटे और अविवाहित था। मां कुसमा देवी के साथ चचेरे भाई के मकान में रहता था।
मां कुसुमा देवी ने बताया कि रविवार को सुबह जागने के बाद रोज की तरह अजय ने चाय नाश्ता किया और फिर दूसरी मंजिल पर कुछ काम करने की बात बोलकर चला गया। जब काफी देर तक वह नीचे नहीं आया तो ऊपर जाकर देखा गया तो उसका शव दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। शव को देखकर परिजों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। मौके से एक सुइसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें लिखा था कि अम्मा का ख्याल सब लोग रखना। कोई रोना नहीं, हंसते हुए हमको विदा करना। हमारे समस्त अच्छे बुरे कर्मों के साथ…
मृतक के भाई ने बताया कि कुछ समय से अजय तनाव से ग्रसित थे। इसलिए मनोवैज्ञानिक से उनका इलाज भी चल रहा था। हालांकि कभी उसने यह नहीं बताया कि उसे किस बात का तनाव है लेकिन किसी को नहीं मालूम था कि वह इस हद तक भी जा सकता है।
जाजपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तनाव के चलते आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। मौके से मिले सुइसाइड नोट के जरिए जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
