Sports

कोच पीआर श्रीजेश ने एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई

कोच पीआर श्रीजेश (फोटो- हॉकी इंडिया)

नई दिल्ली, 30 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच पीआर श्रीजेश ने सोमवार को आगामी एफआईएचपुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 के लिए हाल ही में घोषित पूल पर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा पूल बी चिली, स्विट्जरलैंड और पाकिस्तान के साथ एक अच्छी चुनौती पेश करता है। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक गेम में एक-एक कदम आगे बढ़ाएंगे और क्वार्टर फाइनल में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने के लिए अधिक से अधिक अंक हासिल करेंगे।

हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में श्रीजेश ने कहा कि पहली बार एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप को 24 टीमों तक विस्तारित किया गया है और हम तदनुसार अपनी तैयारियों की योजना बना रहे हैं। इस नए प्रारूप में खेलना बहुत रोमांचक होगा।

एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के आगामी संस्करण में 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जबकि पिछले संस्करणों में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं। यह पहली बार होगा जब 24 टीमें विश्व कप खेलेंगी। यह विश्व कप शुरू में 12 टीमों का टूर्नामेंट था, जिसे 2001 के संस्करण से बढ़ाकर 16 टीमें कर दिया गया था। इस साल विश्व कप के लिए नए प्रारूप के तहत टीमों को 6 पूल में विभाजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक पूल में 4 टीमें हैं।

एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप 2023 के पिछले संस्करण में भारतीय टीम पोडियम से चूक गई थी और चौथे स्थान पर रही थी। टीम का सर्वश्रेष्ठ परिणाम 2001 और 2016 में आया था, जब उसने पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप खिताब जीते थे। जर्मनी पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप में सबसे सफल टीम रही है जिसने सात बार खिताब जीता है और वे वर्तमान में गत विजेता भी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top