Jharkhand

बिरहोर परिवार की समस्या सुलझाने छतरमांडू पहुंचे सीओ

वार्ता करते अधिकारी
गांव वालों से बात करते अधिकारी

रामगढ़, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंचल अधिकारी रमेश रविदास बिरहोर परिवारों को न्याय दिलाने के लिए उनके गांव में पहुंचे। शुक्रवार को वे पुलिस और अंचल की पूरी टीम लेकर छतरमांडू गांव के बिरहोर टोला पहुंचे। बिरहोर परिवारों को आवंटित जमीन से कुछ आसामाजिक तत्व भगा रहे थे। स्थल निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि बिरहोर परिवारों को सरकारी जमीन पर ही 16 डिसमिल जमीन का आवंटन किया गया है।

मुंडा समाज के लोगों ने जताया विरोध

अधिकारियों ने जब स्थल निरीक्षण किया तब वहां मुंडा समाज के कुछ लोगों ने विरोध जताया। लेकिन जब अधिकारियों ने उनसे जमीन के दस्तावेज मांगे, तो उनके पास कुछ भी नहीं था। मुंडा समाज के लोगों ने कहा कि जिस जमीन पर बिरहोर परिवारों को बसाया जा रहा है, उस जमीन पर पिछले कई वर्षों से उनका कब्जा रहा है।

मौके पर अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने बिरहोर परिवार और मुंडा समाज के लोगों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि वरीय अधिकारियों की ओर से पूरी छानबीन करने के बाद बिरहोर परिवार को जमीन आवंटित की गई है। कानूनी तौर पर मुंडा समाज, बिरहोर परिवार को आवंटित जमीन से हटा नहीं सकता। लेकिन दोनों समाजों को एक जगह ही रहना है, इसलिए आपसी मतभेद भूलना होगा। अंचल अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझा कर वहां शांति स्थापित करने का प्रयास किया है। साथ ही दोनों पक्षों को एक बार फिर कार्यालय बुलाकर मामले का स्थाई निवारण करने का आश्वासन दिया है।

बिरहोर परिवार ने किया था अनुरोध

बिरहोर समाज का चार परिवार दो दिन पूूूर्व सीओ रमेश रविदास से मिलने पहुंचा था। उन लोगों ने जिला प्रशासन की ओर से आवंटित जमीन पर कब्जा दिलाने का अनुरोध किया था। अंचल अधिकारी से मिलने पहुंचे शोभा बिरहोर, पूर्णिमा बिरहोर, बंधन बिरहोर, गुड़िया देवी, धनी बिरहोर, डुगरु बिरहोर , मनीषा कुमारी ने अपनी समस्या सुनाई थी। उन्होंने बताया कि जून महीने में जिला प्रशासन ने इन सभी परिवारों को चार-चार डिसमिल जमीन छतरमांडू में आवंटित की थी। जो जमीन उन्हें पट्टा बनाकर दिया गया था, वह सरकारी जमीन थी। जिस पर बिरहोर परिवार को रहने और बसने का पूरा अधिकार है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top