CRIME

सीएनजी आटो ड्राइवर पर 13 व्यापारियों के पौने तीन करोड़ रूपये हड़पने का आरोप

ड्रोन को लेकर उड़ रही अफवाहों के बारे में वीडियो जारी कर जानकारी देते मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एसएसपी

मुरादाबाद, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एक सीएनजी आटो ड्राइवर ने महानगर के थाना सिविल लाइन के अगवानपुर क्षेत्र के 13 व्यापारियों को करीब पौने तीन करोड़ रूपये की चपत लगाई है। मुनाफा और मूल रकम वापस नहीं मिलने पर कारोबारियों ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा और न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने थाना सिविल लाइन पुलिस को मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

सिविल लाइन के अगवानपुर कस्बा निवासी लोगों ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि सीएनजी आटो ड्राइवर मुश्ताक ने हमें मुनाफा कमाने का झांसा देकर पैसा लिया। ड्राइवर ने फैक्टरियों के पुराने स्क्रैप से मोटी आमदनी कराने का सपना दिखाया। इसके बाद उसने कस्बे के लोगों से जान पहचान बढ़ा ली। समझाया कि स्क्रैप में पैसे लगाने के बाद मोटा मुनाफा होगा। लोग चालक के बहकावे में आ गए। कस्बे के छोटे व्यापारियों से धन इकट्ठा कर चालक को दिया। उसने कस्बे के बड़े व्यापारियों से सम्पर्क कर काफी पैसा हासिल कर लिया। थोड़े ही देर में उसने 13 लोगों से 2.75 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए। कुछ लोगों को उसने पैसा बढ़ाकर लौटा दिया। लेकिन काफी लोगों को एक साल बाद भी पैसा नहीं मिला। उन्होंने कई बार तकादा किया। इस बीच चालक और उसके परिवार ने झगड़ा किया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामले में जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top