Haryana

शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को सीएम की मंजूरी

चंडीगढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश में शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों की संशोधित पॉलिसी को मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद शिक्षा निदेशालय ने अब यह फाइल मानव संसाधन विभाग की मंजूरी के लिए भेज दी है।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने साल 2016 में ट्रांसफर पॉलिसी बनाई थी। उसी साल पहली बार सभी शिक्षकों के तबादले हुए।

खास बात यह है कि पॉलिसी के मुताबिक हर साल ट्रांसफर होने चाहिए, लेकिन ऐसा नियमित रूप से नहीं हो पाता।

शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसके लिए जल्द ही पोर्टल लॉन्च होगा, हालांकि उससे पहले शिक्षकों से आपत्तियां भी मांगी जाएंगी। संशोधित पॉलिसी के तहत इस बार पति-पत्नी (कपल) ट्रांसफर केस में अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। साथ ही, जिन शिक्षकों को सर्विस रूल के तहत मेजर (गंभीर) या माइनर (हल्की) पेनल्टी मिली है, उसे भी स्कोरिंग में जोड़ा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top