
कानपुर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने गुरूवार को शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों एवं अन्य विभागीय गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने बनियापुरवा, कोठारी चौराहा (प्रतापपुर हरी), प्राथमिक विद्यालय कटरी शंकरपुर सहाय तथा रामपुर बैराज स्थल का भौतिक जायजा लिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमि ने बताया कि जायजा के दौरान ब्लॉक कल्याणपुर के बनियापुरवा में 170 सामान्य रोगियों का उपचार किया गया, 51 मलेरिया और 51 डेंगू जाँच की गईं, जिनकी सभी रिपोर्ट निगेटिव रहीं। कोठारी चौराहा (प्रतापपुर हरी) में 93 सामान्य रोगियों का उपचार हुआ तथा 24-24 मलेरिया और डेंगू जाँच की गई। जिनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। कटरी शंकरपुर सहाय में 22 सामान्य रोगियों का उपचार हुआ, 13-13 मलेरिया और डेंगू जाँच की गईं और सभी रिपोर्ट निगेटिव रहीं। ब्लॉक घाटमपुर के मवई माधव में कोई सामान्य रोगी उपचारित नहीं हुआ, परन्तु 40 मलेरिया जाँच की गईं और रिपोर्ट निगेटिव रहीं। ब्लॉक सरसौल के टिकरभऊ में भी कोई सामान्य रोगी उपचारित नहीं हुआ, जबकि 35 मलेरिया और सात डेंगू जाँच की गईं तथा सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं।
उन्होंने बताया कि जनपद में वीबीडी टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में एण्टोमोलॉजिकल सर्वेक्षण, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशक छिड़काव एवं जनजागरूकता संबंधी गतिविधियाँ की गईं। आमजन से अपील की गई कि लार्वा पनपने वाले स्थानों पर जमा पानी को तुरंत हटाएँ, जलभराव वाली जगहों पर जला हुआ मोबिल ऑयल अथवा केरोसिन डालें, खुली त्वचा पर मच्छररोधी क्रीम का प्रयोग करें तथा शरीर को अधिकतम कपड़ों से ढककर रखें। साथ ही संचारी एवं वाहक जनित रोगों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रेल बाजार कैंट, जनरल गंज, कलेक्टर गंज, मक्कावरगंज, मोतीनगर, अम्बेडकर नगर जाजमऊ, आचार्य नगर, जूही सफेद कॉलोनी, जूही लाल कॉलोनी, बी ब्लॉक गोविंद नगर, गोविंद नगर हरिजन बस्ती, नया पुरवा, जूही बंबोरिया, साकेत नगर, यशोदा नगर पूर्वी, विनोबा नगर, साहब नगर, लाल फाटक, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी शास्त्री नगर, कर्राही, बर्रा पूर्वी तथा नौबस्ता पूर्वी क्षेत्रों में कुल 5775 घरों का सर्वेक्षण किया गया। इनमें से 117 घर लार्वा धनात्मक पाए गए, जिनमें लार्वा नष्ट कर दिए गए।
संचारी रोगों के संबंध में सूचना देने अथवा जानकारी प्राप्त करने के लिए यूएचएम चिकित्सालय परेड स्थित कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0512-2333810 एवं 9335301096 तथा नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0512-2526004 एवं 2526005 पर संपर्क किया जा सकता है। प्राप्त सूचना पर तत्काल संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य टीमों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
