
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने सीएमओ से शिकायत कर अस्पताल के प्रबंधन व डॉक्टर पर लगाया था आरोप
मुरादाबाद, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित क्रेस्ट अस्पताल के प्रबंधन व सर्जन पर लापरवाही के आरोप की जांच शुरू करा दी है। जांच कमेटी में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत तीन चिकित्सक शामिल हैं। हिमगिरी कॉलोनी निवासी हरीश चंद्र पुसोला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बीते दिनों दिए शिकायतीपत्र में कांठ रोड स्थित क्रेस्ट अस्पताल के प्रबंधन व सर्जन डॉ. अमन सिंघल पर लापरवाही का आरोप लगाया था।
शिकायतकर्ता ने पत्र में कहा है कि 81 वर्षीय रामदयाल पुसोला की तीन बार सर्जरी की गई। ऑपरेशन व देखभाल दोनों में अस्पताल की ओर से लापरवाही की गई, जिसके कारण मरीज की मौत हो गई। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने मृतक मरीज के बेटे की शिकायत के आधार पर अस्पताल के खिलाफ गुरुवार को जांच शुरू करा दी है। जांच कमेटी में डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल, डॉ. राजीव शर्मा और सर्जन डॉ. राहुल चौधरी को शामिल किया गया है। सात दिन के अंदर जांच आख्या देने के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि जुलाई 2025 में मरीज का हर्निया का ऑपरेशन क्रेस्ट अस्पताल में हुआ। छुट्टी के काफी दिन बाद तक उनके पेट में दर्द बना रहा और बढ़ता गया। दोबारा चेकअप कराने पर पता चला कि मरीज को एंपेडिक्स की दिक्कत है।
अस्पताल के सर्जन डॉ. अमन सिंघल ने 21 जुलाई को दूसरा ऑपरेशन किया और आंत का कुछ हिस्सा बाहर छोड़ दिया। ढाई माह बाद ऑपरेशन करके आंत को शरीर के अंदर डालने के लिए कहा। ढाई माह बाद तीसरे ऑपरेशन के बाद है। आईसीयू में मरीज गिर गए। स्टाफ के ध्यान न देने के कारण उनके चोट भी लग गई। परेशान होकर परिजन दूसरे अस्पताल में गए जहां मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि क्रेस्ट अस्पताल ने इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं किया। साथ ही इलाज में लापरवाही भी की।
इस मामले में सर्जन डॉ. अमन सिंघल का कहना है कि मरीज जून से अक्टूबर तक उनके पर्यवेक्षण में रहा। परिजनों ने आयुष्मान न होने की बात अस्पताल को लिखकर दी है। तीन सर्जरी होने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था, क्योंकि कुछ सुविधाएं यहां उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने आरोपों को गलत बताया है।——————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल