Haryana

गुरुग्राम: उज्जवल दृष्टि अभियान के शुभारंभ पर सीएमओ ने 110 लोगों को दिए चश्में

गुरुग्राम के सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लीनिक में उज्जवल दृष्टि अभियान के शुभारंभ अवसर पर लोगों को चश्में वितरित करतीं सिविल सर्जन डा. अलका सिंह।

गुरुग्राम, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा में उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान का शुक्रवार को गुरुग्राम जिला में विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लीनिक में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल सर्जन डॉ. अल्का सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने 110 पात्र लाभार्थियों को नजदीक की नजर के नि:शुल्क चश्में वितरित कर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की।

यह अभियान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य जांच योजना और राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में जिला अस्पताल गुरुग्राम सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और उपमंडल नागरिक अस्पतालों में शुक्रवार को नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किए गए, जहां बड़ी संख्या में नागरिकों ने आंखों की जांच करवाई और जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए गए।

सिविल सर्जन डॉ. अल्का सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जिले के नागरिकों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और जरूरतमंदों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की समय रहते पहचान कर उन्हें नि:शुल्क उपचार प्रदान करना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान के अंतर्गत अपने नजदीकी सीएचसी या नागरिक अस्पताल में जाकर नेत्र जांच कराएं और इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रिया शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में अब तक करीब 1050 से अधिक पात्र लाभार्थियों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें चरणबद्ध रूप से चश्मे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिले को कुल 7500 चश्मे प्राप्त हुए हैं, जो योग्य लाभार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षकों और संबंधित स्टाफ को पूर्व प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top