Uttar Pradesh

आज़मगढ़ में नौ जुलाई को सीएम योगी पौधरोपण कर जनसभा को करेंगे सम्बोधित

जनसभा के लिए बन रहा मंच
अधिकारियों को निर्देशित करते डीएम
कार्यक्रम स्थल का दौरा करते डीएम, एसपी

–जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का लिया जायजा

आज़मगढ़, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । नौ जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ सठियांव ब्लाक के केरमा गांव (आज़मगढ़-मऊ बार्डर) में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे आएंगे। यहां यूपीडा की करीब 17 हेक्टेयर खाली जमीन पर हरियाली बढ़ाने के लिए 12 हजार पौधरोपण का शुभारम्भ करने के बाद एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। सीएम के कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसपी हेमराज मीना ने की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण स्थल, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक मंच, हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को समय से समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर आने-जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि वाहनों को प्रत्येक दशा में निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन गलत दिशा में पार्किंग न हो। वाहन आने वाले मार्गों पर 100-100 मीटर पर पुलिस तैनात किया जाए। उन्होने सर्विस लेन से पार्किंग स्थल पर प्रॉपर ढाल बनाने के निर्देश दिए। उन्होने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडर पास में आवश्यकतानुसार जगह-जगह प्रमुख स्थानों पर वाहनों/जन सामान्य के लिए साइनेज लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त गड्ढे खुदवाने एवं पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रॉपर तरीके से सम्पूर्ण व्यवस्था को निर्धारित समय में पूर्ण करने तथा सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारी को कार्यक्रम स्थल का भ्रमण करने एवं कार्य योजना के साथ समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इससे पहले 20 जून को करीब 92 किमी लम्बे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का आजमगढ़ के सलारपुर टोल प्लाजा के पास एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के बाद जनसभा को सम्बोधित किए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top