
सहारनपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर के सरसांवा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरना था लेकिन पानी भरने के चलते सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे। सीएम योगी सहारनपुर में करीब 4 घंटे रहेंगे।
सर्किट हाउस पहुंचते ही सीएम योगी ने सहारनपुर मंडल के पार्टी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अभी मुख्यमंत्री मंडलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर समीक्षा कर रहे हैं। ये समीक्षा करीब डेढ़ घंटे चलेगी। उसके बाद तुरंत कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा करेंगे, ये समीक्षा एक घंटे चलेगी।
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री गोगा जी महाडी पर पूजन कर नवनिर्मित अमृत सरोवर का लोकार्पण करेंगे। वहां से सीधे जनमंच सभागार में स्मार्ट सिटी की लगभग 381 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड से सरसावा एयरपोर्ट और वहां से मेरठ के लिए रवाना होंगे।
(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI
