


— श्री काशीविश्वनाथ मंदिर में ऑडियो गाइड की सुविधा का शुभारंभ किया,दरबार में लगाई हाजिरी
वाराणसी,16 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर शाम मोहनसराय-कैंट के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर बन रहे रेल उपरिगामी सेतु (ओवरब्रिज) का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्किट हाउस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने मोहनसराय-कैंट मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मोहनसराय दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग के मध्य सर्विस लेन के साथ 6 लेन तथा मोहनसराय से कैंट तक 4 लेन का 41253.32 लाख की लागत से 11.80 किमी. लम्बाई के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि लगभग 89 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री ने शेष बचे कार्यो को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर इसी साल अगस्त तक पूरा कराने के लिए पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को निर्देशित किया।
गौरतलब हो कि इस मार्ग पर यातायात घनत्व अधिक होने के कारण प्रायः दिन में एवं रात्रि में भारी वाहनों के आवागमन से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे बीएचयू अस्पताल, रेलवे व बस स्टेशन आदि स्थानों को जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग कॉवरिया पथ होने के कारण श्रावण मास में एक महीने के लिए बन्द कर यातायात को डाइवर्ट कर दिया जाता है, जिससे शहर में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मार्ग के दोनों तरफ सर्विस लेन बन जाने से मार्ग के मुख्य भाग में यातायात बन्द करने की आवश्यकता नही पड़ेगी, जिससे यातायात सुचारू एवं सुगम हो सकेगा। वर्षाकाल में मार्ग के दोनों तरफ जल जमाव हो जाता है, जिससे यातायात बाधित हो जाता है। विभिन्न विभागों द्वारा बिजली दूरसंचार की केबिल्स एवं अन्य कार्यों के लिए प्रायः रोड कटिंग की जाती है, जिससे मार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त एवं यातायात बाधित हो जाता है । लेकिन अब इस परियोजना के पूर्ण होने से यातायात सुचारू एवं सुगम होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर निर्माणाधीन रेल उपरिगामी सेतु को इसी साल अगस्त महीने तक पूर्ण कराये जाने के लिए अफसरों को दिशा निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन
विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव एवं काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का विधिवत् दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने श्री काशीविश्वनाथ मंदिर में ऑडियो गाइड की सुविधा का शुभारंभ भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
