Uttar Pradesh

सीएम याेगी का तोहफा, तीन दिन रोडवेज से निःशुल्क सफर कर सकेंगी बहने : आरएम

डिपो में खड़ी बसें

-आठ से 10 अगस्त तक बहनों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा

-सीएम योगी ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को दिया तोहफा

-परिवहन विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा

कानपुर, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्देशन पर रक्षाबंधन के अवसर पर हर बार की तरह इस बार भी बहनों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तीन दिन आठ अगस्त सुबह छह बजे से 10 अगस्त मध्यरात्रि 12 बजे तक निःशुक्ल बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार ने दी।

साल 2017 में प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से ही रक्षाबंधन के मौके पर शासन की ओर से प्रदेश भर में मुफ्त यात्रा की घोषणा की गई थी। तब से लेकर अभी तक इस सुविधा का लाखों महिलाएं लाभ उठा चुकी हैं।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के प्रमुख बस अड्डों से करीब एक हजार बसों का संचालन किया जाएगा। जिसे लेकर सभी चालकों एवं परिचालकों को बैठक कर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। शहर से सबसे ज्यादा दिल्ली, प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, बिधूना आदि रूटों पर महिलाएं सफर करती हैं। इन प्रमुख मार्गों पर 24 घंटे बहनों को फ्री बस सेवा मिलेगी। साथ ही साथ उनको किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए अधिकतर रूटों पर महिला परिचालकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक ने कानपुर मंडल के सभी अधिकारियों को बस स्टैंडों में अतिरिक्त बसें रिजर्व रखने के निर्देश दिए। ताकि यदि महिलाओं की संख्या बढ़ती है, तो रिजर्व बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। वही कानपुर शहर के लोकल एरिया के लिए भी इलेक्ट्रिक बेस और सीएनजी बसों में महिलाएं फ्री सफर कर सकेंगी।

वहीं इस निःशुल्क सेवा को लेकर महिला यात्री कामिनी ने कहा कि इस सुविधा के पहले सबसे ज्यादा समस्या समय पर पहुंचने की होती थी। साथ ही बसों की कमी भी एक बड़ा कारण थी। लेकिन सीएम के आदेश के बाद बसों की संख्या में इजाफा करने और सेवाएं नि:शुल्क करने से सीधा लाभ हम महिलाओं को मिला है। साथ ही तीन दिनों तक फ्री करने के चलते हम महिलाएं समय से यह त्योहार मनाकर अपने घर बिना किसी जद्दोजहद के आसानी से अपने गंतव्य को वापस लौट सकेंगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top