
गुवाहाटी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने साेशल मीडिया एक्स पर कहा कि सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति और कुशल नेतृत्व ने देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड भारत की नींव रखी। उनकी दूरदर्शिता आज ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना में प्रतिबिंबित होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का योगदान सदा भारतवासियों को एकता और अखण्डता के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश