
हल्द्वानी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने एशियन कैडेट कप 2025 का शुभारंभ किया।
एशियन कैडेट कप फेंसिंग टूर्नामेंट में 17 देशों से आए तलवारबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजन से न केवल उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि प्रदेश की पहचान वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगी।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
