
सिरसा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार देर शाम को सिरसा की श्री गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में जिले की 137 गौशालाओं को 9 करोड़ 83 लाख रुपये की चारा अनुदान राशि के चेक प्रदान किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 21 लाख रुपये, कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा व लोक निर्माण मंत्री ने 11-11 लाख रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पंजीकृत गौशालाओं को पिछले साढ़े दस वर्षों में चारे के लिए 270 करोड़ रुपये का अनुदान दे चुकी है। आज की राशि को मिलाकर अब तक 358 करोड़ 50 लाख रुपये की चारा अनुदान राशि दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में गाय आदिकाल से ही पूजनीय रही है। पौराणिक कथाओं के अनुसार गाय में सभी देवी-देवता निवास करते हैं। गाय को आध्यात्मिक और दिव्य गुणों की स्वामिनी भी कहा गया है। देवताओं और असुरों के बीच हुए समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से एक कामधेनु गाय थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गौशालाओं के विकास, गौवंश संरक्षण और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।अब नई गौशालाओं को जमीन की रजिस्ट्री पर कोई भी स्टाम्प डयूटी नहीं देनी पड़ती।
उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गौवंश के स्वास्थ्य की जांच के लिए पशुचिकित्सों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया है।
तीन हजार से अधिक गौवंश वाली गौशालाओं में सप्ताह में एक दिन पशुचिकित्सक ड्यूटी करेगा। तीन हजार से कम गायों वाली गौशालाओं में सप्ताह में एक दिन वी.एल.डी.ए. ड्यूटी करेगा। साथ ही मोबाइल पशु चिकित्सालय की सेवाएं भी गौशालाओं के लिए उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, राज्य सभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल, हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग और सहित बड़ी संख्या गोपालक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
