Haryana

पलवल में फर्जी डेंटल क्लिनिक का भंडाफोड़ , सीएम फ्लाइंग ने की कार्रवाई

पलवल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के होडल कस्बे में बिना किसी डिग्री के चल रहे फर्जी डेंटल क्लिनिक का सीएम फ्लाइंग ने भंडाफोड़ किया है। पुरानी अनाज मंडी के पास संचालित इस क्लिनिक में तीन लोग मरीजों का इलाज करते हुए पकड़े गए। फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग के अधिकारी सतबीर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम ने औचक निरीक्षण किया।

टीम में जिला नागरिक अस्पताल पलवल के एसएमओ डॉ. सुरेश कुमार, एसडीएस नरेंद्र कुमार और स्थानीय पुलिस भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परमाल नामक युवक डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर मरीजों का इलाज कर रहा था। उसके साथ जवाहर और राहुल नामक दो सहयोगी भी उपचार में लगे थे। जब टीम ने मेडिकल डिग्री या डेंटल असिस्टेंट कोर्स संबंधी प्रमाण पत्र मांगे तो कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

जांच में यह भी सामने आया कि क्लिनिक डॉक्टर चमन कुमार के रजिस्ट्रेशन नंबर पर पंजीकृत है, लेकिन मौके पर डॉक्टर की जगह परमाल अपने सहायकों के साथ मरीजों का इलाज करता मिला। टीम ने मौके पर ही क्लिनिक में मौजूद सभी उपकरणों को सील कर दिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ होडल थाना पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है। मामले की आगे जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top