
गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य के युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएम-फ्लाइट (फॉरेन लैंग्वेज एंड इंटरनेशनल ग्रुमिंग फॉर हॉलिस्टिक ट्रांसपोर्टेशन) कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पहल के तहत युवाओं को विभिन्न विदेशी भाषाओं और कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे विश्वभर में रोजगार के अवसरों के लिए तैयार हो सकें।
कार्यक्रम के अंतर्गत फिलहाल जापानी भाषा के एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें विदेशों में रोजगार दिलाने के लिए एक संपूर्ण समर्थन प्रणाली तैयार की जा रही है, जिससे असम का युवा वर्ग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश