मुंबई, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए आवश्यक निधि दी जा रही है। साथ ही गढ़चिरोली जिले के भामरागड़ के खंडी-नैनवाड़ी क्षेत्र में जैसे-जैसे मांग हुई, बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
मुख्यमंत्री फडणवीस विधानसभा में विधायक राजू तोडसाम की ओर से आदिवासी इलाकों के विकास कार्योंसंबंधी मुद्दे का उत्तर दे रहे थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरोली के कातकरी और कोलम जैसे आदिवासी क्षेत्रों में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन देने का काम जारी है। जिन्होंने आवेदन किया है, उन्हें बिजली मुहैया कराई गई है। गढ़चिरोली में शुरू में 271 कनेक्शन की आवश्यकता थी, लेकिन कुल 671 कनेक्शन प्रदान किए गए। भामरागड़ में 65 बिजली कनेक्शन लगाए गए हैं। यहां तक कि दो-तीन लोगों वाले गांवों तक भी बिजली पहुंचाई गई है। नई धरती आबा योजना के तहत सभी आदिवासी समुदायों के लिए 17 योजनाएं घोषित की गई हैं, जिनमें बिजली की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार ने 80 हजार करोड़ रुपये का निधि आवंटित की है। पहले चरण में महाराष्ट्र में 6,961 कनेक्शन का लक्ष्य था। अब तक 4,687 कनेक्शन पूरे हुए हैं, जिनकी लागत लगभग 29 करोड़ रुपये रही। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र देश में सबसे आगे है। गढ़चिरोली जिले में 144 और भामरागड़ में 28 कनेक्शन धरती आबा योजना के तहत लगाए गए हैं। इस योजना से आदिवासी बहुल गांवों तक भी बिजली पहुंचाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़चिरोली जिले के विकास के लिए एक बड़ा मास्टर प्लान तैयार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
