Uttar Pradesh

सीएम निराश्रित गाेवंश सहभागिता : झांसी मंडल के तीनों जिलों में 10548 पशुपालकों ने 21,287 निराश्रित गोवंश किए संरक्षित

प्रति गोवंश 1500 रुपये प्रति माह पशुपालक को देती है सरकार

झांसी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बेसहारा गोवंशों को संरक्षण देने के लिए योगी सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना झांसी मंडल में गोवंश संरक्षण में काफी मददगार साबित हुई है। योगी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से झांसी मंडल के तीनों जिलों जालौन, ललितपुर और झांसी में 21,287 निराश्रित गोवंश पशुपालकों के सुपुर्द करके संरक्षित किये गए हैं। योजना के तहत पशुपालकों को प्रति गोवंश 1500 रूपये प्रतिमाह प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत एक पशुपालक अधिकतम 4 गौवंश संरक्षित कर सकता है।

मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत ललितपुर जिले में 5032 पशुपालकों को 11,906 निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए प्रदान किये गए हैं। जालौन जिले में 2784 पशुपालकों ने 4519 निराश्रित गोवंश पालने के लिए लिया है और झांसी जिले में 2732 पशुपालकों ने 4862 निराश्रित गोवंश को पालने के लिए संरक्षण में लिया है। तीनों जिलों में 10548 पशुपालकों ने कुल 21,287 निराश्रित गोवंश को पालने के लिए संरक्षण में लिया है।

पशुपालन विभाग के झांसी मंडल के अपर निदेशक डॉ अरविंद कुमार सागर ने बताया कि मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना निराश्रित गौवंश के संरक्षण में काफी मददगार सिद्ध हो रही है। योजना के माध्यम से एक लाभार्थी पशुपालक को अधिकतम 4 गौवंश सुपुर्दगी में दिए जाते हैं। गोवंश के संरक्षण के लिए पशुपालक को प्रतिमाह प्रति गौवंश 1500 रुपए प्रदान किए जाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top