RAJASTHAN

जयपुर से रवाना होने वाली यमुना प्रवाह को सीएम भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ की भावना से जनजातीय अंचलों का हो रहा व्यापक उत्थान

जयपुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे भारत में निकाली जा रही यूनिटी मार्च के तहत बुधवार को जयपुर से यमुना प्रवाह रवाना की जाएगी। यमुना प्रवाह को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार सुबह 9.30 बजे अमर जवान ज्योति से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यमुना प्रवाह जयपुर से पुष्कर, अजमेर, जैतारण, जोधपुर, पाली, माउंट आबू होते हुए गुजरात में प्रवेश करेगी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया में समापन होगा।

भाजपा महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने बताया कि यूनिटी मार्च का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सरदार पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोने का जो ऐतिहासिक कार्य किया, उसी भावना को लेकर यह सरदार पटेल 150वीं यूनिटी मार्च निकाली जा रही है। ये प्रवाह देश की विविधता में एकता के प्रतीक के रूप में कार्य करेंगी। कार्यक्रम के अनुसार 26 नवंबर को दिन में कॉलेज संपर्क अभियान, रात्रि में पुष्कर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह, 27 नवंबर को अजमेर में योग, छात्र परिसर संपर्क, पौधारोपण, रात्रि में जोधपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, 28 नवंबर को जोधपुर में मेहरानगढ़ किला अवलोकन, पाली के लिए प्रस्थान, रात्रि में माउंट आबू में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भ्रमण, 29 नवंबर को आबू से गुजरात के आणंद के लिए प्रस्थान किया जाएगा। यमुना प्रवाह का जयपुर सहित विभिन्न शहरों में भव्य स्वागत, अभिनंदन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)