

पानीपत, 28 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत में शराब के ठेके को लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। जिला उपायुक्त द्वारा ठेका बंद नहीं करवाए जाने के बाद तीन कालोनियों के लोग शनिवार को विधायक प्रमोद विज के पास पहुंच गए। विधायक ने मौके पर ही डीईटीसी बिजेंद्र ढुल से फोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान विधायक ने अधिकारी को ठेका गलत जगह खुले होने की बात बताई। इस पर अधिकारी विधायक की बात को न समझने और न मानने के मूड में दिखाई दिए। इस मुद्दे पर विधायक और अधिकारी के बीच काफी देर तक बहस चलती रही।
अंत में मामला सीएम के संज्ञान में लाने की बात कहकर विधायक फोन काट दिया। विधायक ने कहा कि ठेका राजनगर में खुला हुआ होना चाहिए, मगर यह मौके पर आजाद नगर में खुला है। इस पर अधिकारी ने विधायक को कहा कि उन्होंने नियमों के अनुसार ही ठेका खोला है। अधिकारी की इस बात का विधायक विरोध करते नजर आए। ठेके को लेकर सीमा विवाद पर नौकरशाह व जनप्रतिनिधि के बीच हुई बहस का कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। विवाद नहीं सुझलने पर विधायक ने कहा कि वह इस मामले में आबकारी मंत्री तथा मुख्यमंत्री से बात करेंगे। शराब ठेके को वहां से हटाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
