West Bengal

दक्षिण बंगाल को मिली अस्थायी राहत, सप्ताहांत में फिर बरसेंगे बादल

सप्ताह भर बारिश के मिजाज बदलते रहेंगे

कोलकाता, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम भाग में नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगले दो दिनों तक दक्षिण बंगाल को भारी बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन सप्ताहांत तक मौसम का मिज़ाज फिर बिगड़ने की संभावना है।

गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा से सटे समुद्री क्षेत्रों में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हो चुका है, जो अगले 48 घंटों में निम्न दबाव में तब्दील हो सकता है। इसका मुख्य असर ओडिशा के तटीय इलाकों पर पड़ेगा, हालांकि बंगाल के तटीय जिलों में भी इसका आंशिक प्रभाव महसूस किया जाएगा। समुद्र के उथल-पुथल की आशंका को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

फिलहाल दक्षिण बंगाल में भारी बारिश का खतरा नहीं है। मंगलवार से बारिश की मात्रा और घटेगी तथा आसमान आंशिक रूप से मेघाच्छन्न रहेगा। हालांकि दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बुधवार से बारिश और कम होगी, मगर सप्ताहांत तक स्थिति बदलने और बारिश बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।

दक्षिण बंगाल को जहां दो दिन की राहत मिलेगी, वहीं उत्तर बंगाल में बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार से गुरुवार तक सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा हो सकती है। शुक्रवार से अलिपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में छिटपुट रूप से भारी बारिश के आसार हैं। बाकी जिलों में भी वर्षा की तीव्रता बढ़ेगी।

कोलकाता में आज अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा में आर्द्रता लगभग 70 प्रतिशत है, जिसके कारण मौसम काफी उमस भरा रहेगा। दिनभर बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना भी है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top