
जयपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । नए पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को जयपुर सहित करीब 15 शहरों में बारिश हुई। पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होने पर अब प्रदेश के पारे में गिरावट देखने को मिलेगी। सबसे ज्यादा बारिश जालौर में 43 मिमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, कोटा, चित्तौडग़ढ़, डबोक, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, चूरू, डूंगरपुर, जालौर, दौसा और प्रतापगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। 34.1 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 22.8 डिग्री के साथ जालौर की रात सबसे गर्म रही। जयपुर में सोमवार रात से ही बादल छाए रहे और मंगलवार अलसुबह बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि करीब चार-पांच घंटे तक रुक-रुक चलता रहा। बारिश के साथ हवाएं चलने से जयपुर के दिन के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में 0.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पश्चिमी विक्षोभ के रूप में उत्तरी पाकिस्तान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना रहा तथा एक और परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश दर्ज। सर्वाधिक बारिश देवली, टोंक में 55 मिमी दर्ज की गई है। राज्य के अधिकांश भागों में 5 नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश