
किश्तवाड, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुवार को किश्तवाड़ के चोसिटी इलाके में बादल फटा है। घटना की तीव्रता और किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं है क्योंकि अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
डीसी किश्तवाड़ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि चोसिटी इलाके में भीषण बादल फटा है जिससे काफी जनहानि हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है, बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
