Haryana

डाक कांवड़ विवाद में पिटाई से कोमा में गए युवक की मौत, हत्या की धाराएं जोड़ी गईं

गुरुग्राम, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के गुरुग्राम जिले के गांव मोहम्मदपुर सहदपुर में डाक कांवड़ के दौरान हुए विवाद में चचेरे भाईयों द्वारा बेरहमी से पीटे गए 27 वर्षीय अमित की 15 महीने बाद रविवार को मौत हो गई। अमित 28 जुलाई 2024 से कोमा में था। फर्रुखनगर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले में हत्या की धाराएं जोड़ दी हैं।अमित के पिता रामकिशन ने बताया कि 28 जुलाई 2024 को डाक कांवड़ के दौरान अमित कांवड़ देखने गया था। वहां चचेरे भाई लोकेश, अंकुश और रमेश मौजूद थे। उन्होंने अमित को कार की टक्कर मार दी। साथ ही आरोपियों ने लोहे की रॉड व पाइप से उसे बुरी तरह से पीटा। उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और गुस्से में उन्होंने अमित की आंख तक फोड़ दी। आरोपी को गंभीर हालत में छोडक़र वे फरार हो गए। अमित को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमित कोमा में चला गया था। कोमा में अमित 15 महीने तक रहा और आखिरकार वह जिंदगी-मौत के जंग हार गया। अमित के पिता रामकिशन के मुताबिक वह खेती करता है। उसके प्लॉट के सामने ही उसके छोटे भाई का प्लॉट है और उसमें किराये के लिए कमरे बना रखे हैं। वहां रहने वाला किरायेदार उनके प्लॉट के बाहर पेशाब कर रहा था। अमित ने ऐसा करने से उन्हें रोका। इसी बात पर अमित से रजिंश रख ली। डाक कांवड़ के दौरान रंजिशन आरोपियों ने अमित को बुरी तरह से पीटा। अमित के पिता ने यह भी बताया कि पहले अमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में डॉक्टरों द्वारा जवाब देने पर उसे घर ले आए। आखिरकार अमित की मौत हो गई। अमित की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों की जमानत रद्द करने की अदालत में गुहार लगाई है।

फर्रुखनगर पुलिस थाना प्रभारी के मुताबिक अमित की मौत मामले में अब हत्या की भी धाराएं जोड़ दी गई हैं। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अमित शादीशुदा था और उसकी तीन साल की बेटी भी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top