HimachalPradesh

श्री मद भागवत ज्ञान महायज्ञ का समापन

बगलामुखी मंदिर सेहली में श्रीमद भगवत ज्ञान महायज्ञ के दौरान कथावाचन करते हुए।

मंडी, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के तुंगल क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता बगलामुखी मंदिर में श्रीमद भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया। माता बगलामुखी मंदिर, सेहली के पुजारी अमरजीत शर्मा ने बताया कि मंदिर में सात दिन तक श्रीमद भागवत ज्ञान महायज्ञ के इस आयोजन में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। माता के मंदिर में कीर्तन, भजन और पूजा विधि के साथ इस धार्मिक आयोजन का समापन हुआ। सात दिन तक लोगों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस तरह के आयोजनों से मेल-मिलाप की भावना बढ़ती है तथा समाज में धार्मिक दृष्टिकोण के उत्थान के लिए इस तरह के आयोजन होना आवश्यक है।

इस आयोजन में कथा वाचक पंडित कृष्ण गोपाल ने बड़ा रोचक एवं प्रेमपूर्वक कथा का वर्णन किया। उनके साथ आई कथा की पूरी टीम ने संगीत, भजन आदि के माध्यम से भक्तों को भावविभोर कर दिया। अद्भुत-अद्भुत भजन गायक भक्तों को मंत्रमुग्ध करते रहे। इस ज्ञान महायज्ञ में ठाकुर एंड पार्टी साईगलू वालों ने भी अपनी सेवाएं भक्ति भाव से समर्पित कीं और सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। माता बगलामुखी ने अपने गुरु के माध्यम से इस महायज्ञ में पधारी भगवत मंडली एवं अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। माता ने बताया कि जो भी भक्तजन सच्ची भक्ति और प्रेम से मेरी उपासना करते हैं, उन्हें सच्चा मनोवांछित फल प्राप्त होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top