धर्मशाला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि पालमपुर से दिल्ली वोल्वो बस सेवा 16 अगस्त से पुनः शुरू की जा रही है। विधायक ने बताया कि दिल्ली क्षेत्र में जी.आर.ए.पी.-4 लागू होने से बीएस-4 श्रेणी की सभी बसें बंद कर दी गई थीं, जिसके कारण पालमपुर–दिल्ली वोल्वो सेवा भी बंद हो गई थी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस सेवा को अब फिर से शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि समय-सारिणी के अनुसार बस पालमपुर से प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा 12:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी और रात 8:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से यह बस सुबह 7:00 बजे चलकर शाम 7:00 बजे पालमपुर पहुंचेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा को तेज और सुगम बनाने के लिए सबसे छोटा रूट तय किया गया है, जो पालमपुर से हमीरपुर, घुमारवीं होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। उधर उन्होंने इस बस सेवा को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
