

-गार्बेज फ्री सिटी में गाजियाबाद 3 स्टार से हुआ 5 स्टार, गीला सुखा कचरा पृथक्करण में रही कमी
-स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में गाजियाबाद 38 वें नंबर से 11 पर, राष्ट्रीय रैंक में आया उछाल
गाजियाबाद,17जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के परिणामों में गार्बेज फ्री सिटी में गाजियाबाद को फाइव स्टार घोषित किया गया। साथ ही ओडीएफ प्लस प्लस से गाजियाबाद वाटर प्लस प्लस बना। राष्ट्रीय रैंक में भी उछाल आया है 38 रैंक से 11 नंबर का मुकाम हासिल कर चुका है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि गाजियाबाद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जिसमें फील्ड सर्वे के आधार पर परिणाम की घोषणा की गई जिसका कार्यक्रम दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित हुआ, भारत की राष्ट्रपति की उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण परिणाम की घोषणा हुई, स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम मौके पर उपस्थिति रही। उत्तर प्रदेश में भी टॉप फाइव में शामिल है।
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद ने फिर बाजी मारी है। राष्ट्रीय रैंक बढ़ोतरी हुई है । भारत में गाजियाबाद का 11वां स्थान है, जो की 38 रैंक पर था । इसी प्रकार टॉप फाइव में भी गाजियाबाद शामिल रहाl सार्वजनिक साफ सफाई, आवासीय अनवासीय भवन की साफ सफाई, तालाबों की साफ सफाई, लेगेसी वेस्ट निस्तारण की कार्यवाही मे गाजियाबाद को 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए। सार्वजनिक शौचालय का रखरखाव साफ-सफाई में 97 अंक प्राप्त हुए। डोर टू डोर पूरा कलेक्शन में गाजियाबाद को 98 अंक प्राप्त हुए। कूड़ा उत्सर्जन के सापेक्ष निस्तारण की कार्यवाही में 91 अंक प्राप्त हुए, शहरवासियों द्वारा कचरा पृथक्करण अपनाते हुए गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग करने की प्रक्रिया में भी 57 अंक प्राप्त हुएl
गार्बेज फ्री सिटी में गाजियाबाद को हासिल फाइव स्टार पर महापौर ने कहा कि पहले थ्री स्टार था अब फाइव स्टार बन चुका है। जिसमें शहर वासियों की अहम भूमिका रही है। 455 कूड़ा स्थल ऐसे थे जिनको विलुप्त किया गया तथा वहां पर सौंदर्यकरण की कार्यवाही की गई जिस पर सर्वे के आधार पर सुखद परिणाम प्राप्त हुए हैं, सीवर का शत प्रतिशत जल ट्रीटमेंट करने पर वाटर प्लस प्लस प्राप्त हुआ है जो की सराहनीय है, उत्तर प्रदेश में भी टॉप फाइव में गाजियाबाद शामिल है और अधिक मेहनत शहर हित में शहर वासी तथा निगम अधिकारी मिलकर करेंगे आगे अच्छे परिणाम मिलेंगेl
नगर आयुक्त द्वारा भी निगम अधिकारियों, स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम तथा समस्त निगम परिवार को शुभकामनाएं दी गई, मोरटा, भिक्कनपुर, इंदिरापुरम, प्रताप विहार व अन्य स्थानों से लगभग 15 लाख मीट्रिक टन लेगेसी वेस्ट खतम किया गया है, मियांवकी पद्धति से 19.6 हेक्टर भूमि पर पौधारोपण किया गया वहीं पौधे अब वृक्ष बन चुके हैं जो की गाजियाबाद के पर्यावरण के लिए बहुत ही सुखद है जिसको ध्यान में रखते हुए सर्वे के आधार पर गाजियाबाद को फाइव स्टार रेटिंग मिली है, स्वच्छता सर्वेक्षण 2024- 25 के परिणाम सुखद है जिसका श्रेय शहर निवासियों तथा निगम की टीम को जाता है।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
