हरिद्वार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 03 कन्या गुरुकुल हरिद्वार में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान सप्ताह के दूसरे दिन में वेस्ट पदार्थ व स्वास्थ्य सम्बंधित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डा. संगीता मदान वैस्ट पदार्थ व स्वास्थ्य सम्बंधित विषय पर छात्राओं को बताया कि स्वच्छता सिर्फ आसपास के वातावरण से नहीं होती है, पहले अपने मन को स्वच्छ करना है, क्योंकि जब तक मन स्वच्छ नहीं होगा तो वातावरण भी स्वच्छ नहीं होगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 03 की छात्राओं ने वैस्ट पदार्थों के बारे में जानकारी दी और स्वास्थ्य सम्बंधित विषय पर भी छात्राओं ने कविताओ व लेख के माध्यम से अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत दी। छात्राओं ने वैस्ट पदार्थों से विभिन्न प्रकार की वैस्ट पदार्थों से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाई।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. वरिन्दर विर्क, डा. कल्पना सागर शामिल रहे। प्रतियोगिता में स्थान श्रुति मिश्रा प्रथम, सृष्टि नामदेव द्वितीय व मोनिका तृतीय स्थान पर रही। गुरुकुल कागड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार की कुलपति प्रो हेमलता के. व कुलसचिव प्रो विपुल शर्मा ने छात्राओ को शुभकामनाएं दी व छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में प्रो. नमिता जोशी, प्रो. सीमा शर्मा, डा. रिचा, डा. रितु, डा. बिन्दु मलिक, डा. रेखा सिंह, डा. आभा शुक्ला, डा. मनीला, डा. निधि हांडा, डा. सुनिता रानी, डा. मंजूषा कौशिक, डा. बबीता शर्मा, डा. दिपा गुप्ता व शोध छात्राऐं मोनिका, भारती, गरिमा और शिक्षकेतर कर्मचारी राजेश, अशवनी, शोभा, किशन दलजीत आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
