Uttar Pradesh

स्वच्छता पखवाड़ा: मंडलायुक्त व डीएम ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता अभियान में मंडलायुक्त

वाराणसी,17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने अर्दली बाजार स्थित विन्ध्यवासिनी नगर कालोनी तो जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मकबूल आलम रोड स्थित डीआईजी कालोनी में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। जिले के दोनों शीर्ष अफसरों ने सभी से स्वच्छता के इस अभियान में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही अपने दैनिक जीवन में भी साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान देने को प्रेरित किया।

इस दौरान अफसरों ने स्थानीय निवासियों से वार्ता करते हुए नगर निगम के हर घर कूड़ा उठान समेत साफ-सफाई की भी जानकारियां हासिल की। मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में प्रतिभाग किया।

इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने सभी नगर निगमों और निकायों को वार्ड स्तर पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, रामलीला स्थल और सार्वजनिक जगहों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में आज से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत हो रही है जिसको आमजनों के सहयोग से उत्सव की तरह मनाने के निर्देश दिये गये हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top