

पूर्वी चंपारण,17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बुधवार को भाजपा युवा नेता यमुना सीकरीया द्वारा स्वच्छता किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री सीकरीया ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते कहा कि ईश्वर उन्हें स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र प्रदान करें। उन्होंने कहा मोदी जी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तो उन्होंने सबसे पहला कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता किट का वितरण किया गया।
मौके पर गांधी स्मारक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रभूषण पांडे, वार्ड पार्षद धीरज जायसवाल, अनिल प्रसाद सहित लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है,कि इस अवसर पर मोतिहारी शहर के विभिन्न स्कूलों में 1000 स्वच्छता कीट बैग बांटे गए। प्रत्येक बैग में साबुन, ब्रश, कंघी,पेस्ट सहित कुल 10 वस्तुएं थी। स्वच्छता किट बांटने की शुरुआत गजानन्द रा.कृ.सी. मध्य विद्यालय, कन्या विद्यालय, रानी सती मंदिर, रावि. विद्यालय पकडी़ बाजार, जीपीएस चिकपट्टी विद्यालय, रामवि, कल्या अवधेश चैक, रामवि, नक्छेद महतो दरोगा टोला, रामवि, तेलियापट्टी, गोपाल साह, राप्रावि, दालपट्टी हेनरी बाजार, रामवि स्कूल नक्छेद टोला स्थित स्कूलों के बच्चों में वितरण किया गया और बताया गया स्वच्छ रहने से हम स्वस्थ रह सकते हैं। मोदी जी की विचारधारा है,भारत पूर्णतः एक स्वस्थ देश बने। स्वस्थ व्यक्ति ही देश का विकास कर सकता है। भगवान विश्वकर्मा मोदी जी पर अपनी कृपा बनाए रखें, मोदी जी ऐसे ही विश्व में भारत का परचम लहराते रहे। जिससे भारत विश्व गुरु बने।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
