West Bengal

स्वच्छता ही सेवा -2025 अभियान खड़गपुर मंडल में प्रारंभ

स्वच्छता हेतु शपथ
स्वच्छता अभियान
DRM खड़गपुर

खड़गपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा -2025 अभियान की शुरुआत की गई है। इस वर्ष का विषय है “स्वच्छोत्सव”, जो सामूहिक जिम्मेदारी और स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में मनाने पर बल देता है।

अभियान की शुरुआत स्वच्छता प्रतिज्ञा के साथ हुई, जिसे खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डी आर एम) ललित मोहन पांडेय द्वारा सभी शाखा अधिकारियों और मंडल के कर्मचारियों की उपस्थिति में दिलाई गई। इस प्रतिज्ञा को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे परिसरों, ट्रेनों, कार्यालयों और कॉलोनियों में स्वच्छता बनाए रखने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंडल में कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान, यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान, रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान (स्वेच्छा से सेवा) तथा स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी से सतत स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देना शामिल है।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बुधवार शाम अपने एक बयान में बताया है कि खड़गपुर मंडल भारतीय रेल के “स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत” के दृष्टिकोण के अनुरूप रेलवे वातावरण को अधिक स्वच्छ, हरित और यात्री-मैत्रीपूर्ण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top