
नैनीताल, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अंतर्गत ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ मुहिम को सफल बनाने के लिए सीबीसी यानी केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल ने डीएसए फ्लैट्स मैदान में विशेष श्रमदान अभियान चलाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल रहीं। उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ स्वच्छ और सुंदर नैनीताल के निर्माण का संकल्प लिया। तत्पश्चात मैदान में श्रमदान कर विशेष रूप से प्लास्टिक व अन्य कचरा एकत्र किया गया। इस दौरान नागरिकों व पर्यटकों से नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता बनाए रखने के लिए सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई।
सीबीसी नैनीताल की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि पूर्व में भी सीबीसी ने नैनी झील और इसके आसपास ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ एवं ‘प्लास्टिक मुक्त’ अभियान चलाए हैं। यह पहल उन्हीं निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
अभियान में सीबीसी नैनीताल के भास्कर जोशी, आनंद बिष्ट, दीपा जोशी, शर्मिष्ठा बिष्ट, गोपेश बिष्ट, शोभा चारक, पुष्पा देवी, दीवान सिंह, भूपेंद्र जड़ौत, राजेश नारायण सोनकर तथा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट के साथ विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी की और स्वच्छता का संदेश दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
