
नई दिल्ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर चल रहें सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने महापौर राजा इकबाल सिंह के साथ दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता केवल कर्तव्य नहीं, यह देशभक्ति का बड़ा स्वरूप है।”
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज एक घंटा, एक दिन, एक साथ मिलकर स्वच्छता के लिए सभी श्रमदान करें और स्वच्छता को एक जनान्दोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि संकल्प है कि हम सभी मिलकर स्वच्छ, सशक्त और समर्थ भारत का निर्माण करेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली को सुंदर बनाना है तो सफाई अभियान एक दिन का नहीं होना चाहिए। ये हम सबके जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए ये बात दिल्ली के हर नागरिक को समझना चाहिए। ये दिल्ली हमारी दिल्ली है तो इसलिए हम सभी मिलकर दिल्ली को साफ करें।
वहीं, दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य दिल्लीवासियों में स्वच्छ एवं हरित दिल्ली के संकल्प को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि समाज में सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का यह प्रयास निश्चित ही देश को और सशक्त बनाएगा। इस अभियान ने न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया।
महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह प्रयास समाज में सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को साफ-सुंदर बनाना है तो स्वच्छता को अपने व्यवहार एवं आदत में शामिल करना होगा।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय पार्षद एवं दिल्ली नगर निगम के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
