


खड़गपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।
स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चल रहे स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2025 अभियान के छठे दिन खड़गपुर मंडल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जागृति स्कूल में आयोजित चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 425 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसी क्रम में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय, सांतरागाछी में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें शून्य अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक उपयोग में कमी और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। सांतरागाछी रेलवे कॉलोनी, खड़गपुर न्यू सेटलमेंट और कई रेलवे स्टेशनों पर कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए सफाई अभियान को सफल बनाया।
इसके साथ ही, नवाचारी पहल के तहत खड़गपुर आईओडब्ल्यू/वाटर वर्क्स, निमपुरा शेड और खड़गपुर सिक लाइन के कर्मचारियों ने परित्यक्त सामग्रियों से आकर्षक कलात्मक मॉडल तैयार किए। इन मॉडलों के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन और पुनर्चक्रण का संदेश रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
अभियान ने न केवल रेलकर्मियों को बल्कि छात्रों और आमजन को भी स्वच्छ और हरित वातावरण निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
