Uttar Pradesh

स्वच्छता पखवाड़ा: जिलाधिकारी ने किया विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ

फोटो - सफाई करते हुए अधिकारी

औरैया, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया शहर के तिलक नगर स्थित पुरानी नुमाइश मैदान में बुधवार सुबह सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नगर पालिका कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने स्वयं हाथों में कूड़ा उठाकर की। उनके साथ अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल और नगर पालिका के सभी सभासद मौजूद रहे। सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सफाई कर्मियों के साथ मिलकर मैदान की साफ-सफाई की और आमजन को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। यदि हम अपने घर और आसपास की सफाई का ध्यान रखें, तो अनेक बीमारियों को आसानी से रोका जा सकता है।

नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने सफाई कर्मियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि नगर की सुंदरता और नागरिकों का स्वास्थ्य इन्हीं कर्मियों की लगन पर निर्भर करता है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे गंदगी न फैलाएं और नगरपालिका के साथ सहयोग कर स्वच्छ और सुंदर शहर के निर्माण में योगदान दें।

अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ने जानकारी दी कि इस विशेष अभियान को केवल मैदान तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि आने वाले दिनों में नगर के विभिन्न वार्डों और सार्वजनिक स्थलों पर भी चलाया जाएगा।

अभियान में बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों, अधिकारियों, सभासदों और आम नागरिकों ने भाग लेकर साफ-सुथरे और स्वस्थ समाज की दिशा में योगदान दिया।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top