
बीकानेर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल पर रेलवे पर 15 अक्टूबर 2025, तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंड़ल की ओर से गुरुवार काे बीकानेर रेल्वे स्टेशन पर ‘ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई | इस अवसर पर मंड़ल रेल प्रबंधक महोदय गौरव गोविल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। जयन्ती समारोह के बाद सभी शाखा अधिकारीगण एवं NGO (संत निरंकारी संस्थान के लगभग 50 सदस्यों ने व ऑवर फॉर नेशन के 70 से अधिक वालेंटियरर्स) द्वारा बड़े उत्साह के साथ रेलवे परिसर में श्रमदान किया गया।
इस क्रम में बड़े जोश और उत्साह के साथ सफाई अभियान शुरू हुआ देखते ही देखते स्टेशन परिसर चमक उठा चारों तरफ बिल्कुल साफ -सफाई नजर आने लगी ।
इस स्वच्छता पखवाड़े में बीकानेर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, रेलवे कालोनियों, रेल परिसर इत्यादि में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
‘ स्वच्छता पखवाड़ा 2025’ के क्रम में 3 एवं 4 अक्टूबर को स्वच्छ स्टेशन दिवस, 5 एवं 6 अक्टूबर को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस, 7 अक्टूबर को स्वच्छ पटरी दिवस, 8 अक्टूबर को स्वच्छ परिसर दिवस, 9 व 10 अक्टूबर को स्वच्छ आहार दिवस, 11 अक्टूबर को स्वच्छ नीर दिवस, 12 अक्टूबर को स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस, 13 अक्टूबर को स्वच्छ स्पर्धा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 14 अक्टूबर को एकल उपयोग प्लास्टिक को ना थीम पर जागरूकता कार्यक्रम तथा 15 अक्टूबर को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों एवं आमजन को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता से शरीर एवं मन दोनों प्रसन्न रहेंगे एवं कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी। रेलवे परिसर में श्रमदान हेतु, मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, सीनियर डीएसटीई रणसिंह गोदारा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व) विष्णु चौधरी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेन्द्र जोशी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पावर & ENHM) विजेन्द्र सिंह मीना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विद्युत (सामान्य) आदित्य लेघा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (बीकानेर) निरंजन कुमार, निजी सचिव धीरज थानवी सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
