
जयपुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । नगर निगम जयपुर हैरिटेज के चेयरमैन पवन शर्मा ने शुक्रवार को सिविल लाइन जोन स्थित कांवटिया सर्किल में बने बाढ़ नियंत्रण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में मौजूद संसाधनों, उपकरणों तथा व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान मिट्टी से भरे कट्टों की मात्रा निर्धारित मानकों से कम पाए जाने पर चेयरमैन ने नाराजगी जताई तथा उपस्थित अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक कट्टे में कम से कम 30 से 35 किलोग्राम मिट्टी अवश्य होनी चाहिए। इस संबंध में सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी तत्काल प्रभाव से दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran)
