
धर्मशाला, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्वप्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में बरसात के बाद पैराग्लाइडिंग आरम्भ होने के दृष्टिगत टेक ऑफ साइट बिलिंग में बुधवार को सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 20 बैग प्लास्टिक, टेट्रापैक व अन्य कचरा एकत्रित किया गया।उपमंडलाधिकारी बैजनाथ एवं सहायक आयुक्त साडा बीड़ बिलिंग संकल्प गौतम ने बताया कि बीड़ बिलिंग विश्वस्तरीय पैराग्लाइडिंग स्थल होने के साथ-साथ पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण केंद्र है। यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, जिसके चलते साफ-सफाई बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह पहल पैराग्लाइडिंग सीजन के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है, ताकि यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।
इस सफाई अभियान में एन.जी.ओ. वेस्ट वारियर्स, स्थानीय युवाओं, पंचायत प्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर एन.जी.ओ. वेस्ट वारियर्स के वरिष्ठ प्रबंधक अभिषेक भंगालिया, साडा पैराग्लाइडिंग के सुपरवाइजर रणविजय, मार्शल कुलदीप, विनोद, पंकज, राजेश, बलवीर, प्रदीप एवं दीपचंद उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
