

औरैया, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति की ओर से बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव काे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनसेवा भाव से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7 बजे यमुना तट स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर साफ-सफाई अभियान से हुई। संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) के नेतृत्व में सदस्यों ने अंत्येष्टि स्थलों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। समिति के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से संस्था की ओर से निरंतर ऐसे स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर 167वां चरण पूरा किया गया।
इसके उपरांत समिति के सदस्यों ने यमुना तट पर प्रधानमंत्री के नाम से पौधारोपण किया। संस्था के जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत प्रतिवर्ष 5100 पौधे विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाते हैं। अब तक संस्था द्वारा 4740 पौधों का रोपण और वितरण किया जा चुका है।
जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार मुख्य अतिथि और स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर पायल पोरवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों ने संयुक्त रूप से पीएम मोदी के नाम का केक काटा और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ खुशी साझा की।
समिति के सदस्यों ने जरूरतमंद बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को 75 पैकेट खाद्य सामग्री, बिस्कुट और नमकीन वितरित किए। कार्यक्रम के समापन पर सुधीर कुमार ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की, जिनका उपस्थित जनों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनोद कुमार पोरवाल, एल.एन. गुप्ता, आनंद गुप्ता (डाबर), अनूप बिश्नोई, हिमांशु दुबे, पंकज प्रज्ञा, शोभना, स्वाती पोरवाल, अंबर पोरवाल, सतीश कुमार, रज्जन, रामप्रसाद व अजय वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
