HimachalPradesh

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

सेवा पखवाड़ा के तहत गांधी वाटिका में साफ सफाई करते हुए भाजपा नेता।

धर्मशाला, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत धर्मशाला स्थित गांधी वाटिका में आयोजित स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक विपिन सिंह परमार ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को सशक्त करता है, बल्कि समाज सेवा और जन-भागीदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।

उन्होंने सभी से मिलकर स्वच्छ, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इस दौरान गांधी वाटिका में साफ सफाई भी की।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top