Haryana

सोनीपत: मोदी के जन्मदिवस पर गांव सांदल में स्वच्छता अभियान चलाया

सोनीपत: भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक सांदल  की हरिजन चौपाल से सफाइग अभियान को आरंभ करते हुए

सोनीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

गांव सांदल कलां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान

चलाया गया। अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक ने किया। कार्यक्रम

की शुरुआत गुरुवार को सांदल कलां की हरिजन चौपाल से हुई, जहां भारत रत्न बाबा साहेब

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई की गई और उन्हें पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि

दी गई।

इस अवसर

पर भातपा नेता देवेंद्र कौशिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी का जीवन जनसेवा और स्वच्छता

को समर्पित है। उनके जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान चलाना हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए

प्रेरणा का विषय है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि

यह हर नागरिक का कर्तव्य है। गांव में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने से लोगों का स्वास्थ्य

बेहतर रहेगा और समाज को नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम

में जिला महामंत्री नीरज ठरू, सरवन कौशिक, मंडल अध्यक्ष दीपक नैन अनेक कार्यकर्ता

शामिल हुए। सभी ने गांव की गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई में सक्रिय भागीदारी

की। अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया गया और अपील की गई

कि वे अपने घर और आस-पास का वातावरण साफ रखें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top