Uttrakhand

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विकास भवन परिसर में सफाई अभियान

विकास भवन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान करते अधिकारी व कर्मचारी

पौड़ी गढ़वाल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की उपस्थिति में सफाई अभियान चलाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सफाई अभियान में शामिल विकास भवन कार्यालयों के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

बुधवार को आयोजित इस वृहद् सफाई अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विकास भवन के अंडरग्राउंड नाले सहित परिसर की व्यापक स्तर पर सफाई की गयी। सफाई अभियान से संकलित किये गये सूखे व गीले कूड़े के अलावा ठोस अपशिष्ट को अलग- अलग संकलित कर नगर पालिका के कूड़ा वाहन में लादकर कूड़ा निस्तारण केन्द्र भेजा गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन के सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई रखने के निर्देश देते हुए कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े में विकासखण्ड स्तर पर भी व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम भर नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। जिस प्रकार हम अपने घरों को प्रतिदिन साफ रखते हैं, उसी प्रकार कार्यालय व सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता भी हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण न केवल हमें स्वास्थ्य प्रदान करता है, बल्कि हमारी कार्यक्षमता और सामाजिक छवि को भी सुदृढ़ करता है।

प्रधानमंत्री द्वारा आहूत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा हमें यह प्रेरणा देता है कि हम सब मिलकर अपने आस-पास को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाएँ। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान का उद्देश्य केवल कूड़ा उठाना ही नहीं, बल्कि साफ-सफाई की आदत को व्यवहार में लाना है। विकास भवन के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी यदि इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना लें, तो निश्चित रूप से समाज में भी सकारात्मक संदेश जाएगा और स्वच्छता जन-आंदोलन के रूप में स्थापित होगी। सफाई अभियान में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ विशाल शर्मा, परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी ललित गोदियाल आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top