
धर्मशाला, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर वीरवार को नगर निगम पालमपुर ने स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान ई-वेस्ट संग्रहण वाहन का शुभारंभ भी किया गया। महापौर गोपाल नाग ने ई-वेस्ट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उप महापौर राजकुमार, पार्षद पूनम बाली, अमित शर्मा, राजू ठाकुर व अजीत वागला, पालमपुर एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन फोरम के सदस्य, आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त और कार्यकारी अभियंता सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर नाग ने कहा कि ई-वेस्ट वाहन की शुरुआत पालमपुर को पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में अहम कदम है। अधिकारियों और पार्षदों ने नगर निगम परिसर से सफाई अभियान की शुरुआत की और नागरिकों से गांधी जी के स्वच्छता संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
